अमेरिका ने भारत को दिया एक और “बड़ा” झटका…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- जहाँ एक तरफ अमेरिका ने भारत को रूस से हथियार खरीद को लेकर कड़ा रुख इख्तियार कर लिया है वहीँ दूसरी तरफ अमेरिका ने भारत को एक और झटका दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को विशेष तरजीह वाले देशों की सूची से बाहर कर दिया है। वहीँ ट्रंप का कहना है कि उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि उन्हें भारत से ये आश्वासन नहीं मिल पाया है कि वह अपने बाजार में अमेरिकी उत्पादों को बराबर की छूट देगा।

इसी के साथ ही उनका कहना है कि भारत में पाबंदियों की वजह से उसे व्यापारिक नुकसान हो रहा है। ये नियम 5 जून से लागू हो जाएगा। जीएसपी प्रोग्राम साल 1970 को शुरू हुआ था, तभी से भारत इसका लाभ उठा रहा है। यह कार्यक्रम अमेरिका का सबसे बड़ा और अमेरिकी व्यापारिक वरीयता कार्यक्रम है। भारत इसका सबसे बड़ा लाभार्थी रहा है। इस फैसले का भारत पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा। हालाँकि अभी तक भारत को भारी छूट मिल रही थी वहीँ अब इस सूची से बाहर होने के चलते भारत को काफी नुकसान होने की सम्भावना है वहीँ अभी तक भारत जीएसपी के तहत सबसे बड़ा लाभार्थी देश माना जाता था, लेकिन ट्रंप प्रशासन की यह कार्रवाई नई दिल्ली के साथ उसके व्यापार संबंधी मुद्दों पर सख्त रवैये को दिखा रही है। कहीं न कहीं एक तरफ से यह भारत पर अमेरिका के कड़े रुख को दिखाता है.