अमेरिका ने “मिशन शक्ति” के समर्थन में जारी किया बयान …

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में भारत ने मिशन शक्ति का सफलता पूर्वक परिक्षण किया और देश को प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी जानकारी भी दी. वहीँ भारत के मिशन शक्ति अभियान को जहां नासा ने बहुत भयानक बताते हुए इन मलबों के कारण होने वाले खतरों के बारे में जानकारी दी थी वहीं अब अमेरिका के सुर अचानक बदल गए हैं।  वहीँ इस बाबत अमेरिका का कहना  है कि भारत का मलबा अतंरिक्ष में अपने आप जल जाएगा।

इस बारे में  अमेरिका ने अपने  पूर्व के  आकलन पर खड़ा है कि भारत का एंटी-सैटेलाइट मलबा अतंरिक्ष में जल जाएगा।  इस परीक्षण से भारत ने अंतरिक्ष में ताकत के रूप में खुद को स्थापित करने का काम किया था। नासा के मुखिया जिम ब्रिडेनस्टाइन ने कहा था कि मिशन शक्ति के कारण अंतरिक्ष की कक्षा में मलबे के करीब 400 टुकड़े फैल गए हैं। जिससे अन्तरिक्ष में एक तरह की प्रतिद्वंदिता के आसार बन गएँ हैं.