अमेरिकी ‘मिसाइल रक्षा प्रणाली’ की खरीद से भारत की सुरक्षा होगी “अभेद”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- जहाँ देश ने अभी हाल ही में रूस से एस-400 मिसाइल की खरीद का समझौता किया वहीँ अब भारत जल्द ही अमेरिका से नेशनल एडवांस्ड सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम- II (NASAMS-II) की खरीद करने जा रहा है। इस खास मिसाइल रक्षा प्रणाली को दिल्ली की सुरक्षा में लगाया जाएगा। यह मिसाइल रक्षा प्रणाली न केवल मिसाइल बल्कि किसी भी जहाज और ड्रोन को पल भर में मार गिरा सकती है।जानकारी के अनुसार के अनुसार अमेरिका के अपने विदेशी सैन्य बिक्री कार्यक्रम के तहत भारत को नेशनल एडवांस्ड सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम मिसाइल रक्षा प्रणाली की बिक्री के लिए स्वीकृति पत्र जुलाई-अगस्त तक जारी कर सकता है।

इस मिसाइल रक्षा प्रणाली की अनुमानित लागत 6000 करोड़ रुपये है। भारत इस मिसाइल रक्षा प्रणाली का प्रयोग स्वदेशी तौर पर विकसित पृथ्वी एयर डिफेंस सिस्टम और एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम, रूसी एस-400 और इजरायली डिफेंस प्रणालियों के साथ मिलाकर एक बहुस्तरीय हवाई सुरक्षा ढाल बनाने के लिए करेगा। वहीँ इसकी खरीद से देश की सुरक्षा और मजबूत हो जाएगी और दुशमन देश की आन और बान के खिलाफ गुस्ताखी करने के लिए एक नहीं बल्कि दस बार ज़रूर सोचेगा. इसी के साथ ही देश के अंतर्गत निर्मित मिसाइलों को भी तैयार किया जा रहा है,इससे देश की सुरक्षा मजबूत के साथ अभेद भी हो जाएगी.