अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा ‘मोदी है तो मुमकिन है’….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- भाजपा के चुनावी नारे- ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का जिक्र अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेशमंत्री  एस जयशंकर की तारीफ की है। उन्होंने एस जयशंकर को मजबूत साथी बताते हुए कहा कि वह अपने समकक्ष से मिलने के लिए उत्साहित हैं। पोम्पियो 24 जून को भारत दौरे पर आने वाले हैं। पोम्पियो ने बुधवार को भारत-अमेरिका व्यापार परिषद की बैठक में कहा कि वह ये देखना चाहते हैं कि मोदी दोनों देशों के रिश्ते को कैसे मजबूत बनाते हैं।

भारत यात्रा के दौरान ट्रंप प्रशासन के महत्वाकांक्षी एजेंडे पर बातचीत होगी।”अब देखना है कि वह दुनिया के साथ रिश्तों और भारत की जनता से किए वादों को कैसे संभव बनाते हैं। उन्होंने कहा, “जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाल ही के चुनावी अभियान में कहा था, ‘मोदी है तो मुमकिन है’, मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि अमेरिका और भारत के बीच क्या मुमकिन है।  उम्मीद है कि वे अमेरिका के साथ रिश्तों को और मजबूत करेंगे। अपनी भारत यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि वह वास्तव में मानते हैं कि दोनों देशों के पास अपने लोगों, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और दुनिया की भलाई के लिए एक साथ आगे बढ़ने का अवसर है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार के मुद्दों में कुछ अंतर हैं। लेकिन हम बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं। हर मुद्दे पर हम खुलकर बात करने के लिए तैयार है हमारे रिश्ते आने वाले समय में और मजबूत और दोस्ताना होने वाले हैं.