यूपी में कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी 2022 का विधान सभा चुनाव….

राजनीति

राजनीति (जनमत) :- अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में जहाँ कांग्रेस को भाजपा से कराइ हार का सामना करना पड़ा वहीँ अभ कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी पूरी ताक़त लाना चाहती है जिससे वो आने वाली विधान सभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सके वहीँ इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने बुधवार को भुएमऊ गेस्ट हाउस में 40 जिलों के हारे पार्टी प्रत्याशियों और जिलाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक करके न सिर्फ हार के कारणों को जानने की कोशिश की, बल्कि यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव बिना गठबंधन के ही लड़ने का एलान भी किया। लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस ने आने वाले चुनावों में मजबूती के साथ उतरने की कवायद शुरू कर दी है।

समीक्षा बैठक में हार की वजह पर जल्द फैसला लेने के संकेत भी दिए। पार्टी कार्यकताओं से मिलने के बाद वह वापस रवाना हो गईं।  वहीँ  इसी सिलसिले में उन्होंने सभी की हौसला आफजाई की और लोकसभा चुनाव में मिली हार को भूलकर नए सिरे से पार्टी को ताकतवर बनाने में जुटने का आह्वान भी किया। अब रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में ही सोनिया व प्रियंका करेंगी विश्राम करेंगी और कल सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगी। दिल्ली में खराब मौसम के चलते सोनिया गांधी व प्रियंका वाड्रा फुरसतगंज एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर सकीं। सोनिया गांधी का काफिला फिर रायबरेली के लिए रवाना हुआ। पायलट ने ऐसे मौसम में हवाई जहाज ले जाने से मना कर दिया। अब कांग्रेस उत्तर प्रदेश में  तीन साल बाद होने वाले विधान सभा चुनाव में किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.