इमरान खान ने भारत के साथ दोस्ती के लिए बढाया हाथ

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत).पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ एक बार फिर शांति वार्ता शुरू करने के लिए नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। खत में इमरान ने लिखा है की दोनों देशों के बीच एक बार फिर वार्तालाप शुरू हो।

उन्होंने लिखा कि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली के दौरान बातचीत हो। इमरान खान का यह पत्र  मोदी के उस मैसेज का जवाब है जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच ‘फलदायक और रचनात्मक’ रिश्तों का संकेत दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इमरान खान ने अपने पत्र में 2015 में दोनों देशों के बीच शुरू हुई वार्तालाप को फिर से बहाल करने की बात भी कही है।

इस  नींव पर खान ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर और आतंकवाद समेत सभी आउटस्टेंडिंग समस्याओं को बातचीत से समाधान की कोशिश करें। भारत अपनी बात पर अड़ा है कि आतंकवाद और वार्तालाप दोनों एक साथ नहीं हो सकती।