इस देश ने फेसबुक पर लगाया जुर्माना

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत). पूरी दुनिया में इंटरनेट पर अपनी धाक ज़माने वाला इंटरनेट का सबसे बड़ा सर्च करने वाले सोशल साइड फेसबुक पर इटली के एक नियामक ने उपयोगकर्ताओं का डाटा बेचने का आरोप लगाते हुए 1 यूरो(करीब 81 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है।

और साथ ही साथ नियामक ने फेसबुक को यह आदेश भी दिया है कि वह अपनी वेबसाइट और एप पर उपयोगकर्ताओं से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं को जानकारी दिए बगैर ही उनके डाटा को बेच दिया था। इस फैसले पर फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, “हम फैसले की समीक्षा कर रहे हैं।

हमें यह उम्मीद है कि हम उनके साथ मिलकर मामले को हल कर लेंगे। हमने लोगों की जानकारी के लिए इस साल अपने नियमों और नीतियों को स्पष्ट किया है कि हम किस तरह से डाटा का इस्तेमाल करते हैं।” आप अपने फेसबुक पर अपनी प्राइवेट जानकारी को खुद भी कंट्रोल कर सकते हैं।”

ये भी पढ़े-

गूगल इस्तमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए बुरी खबर