गणतंत्र दिवस पर सीमा पर चौकसी तेज…

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेपाल से भारत को जोड़ने वाली सीमा खुली होने की वजह से यहां से लगातार घुसपैठ की आंशका बनी रहती है, देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने तैयारी कर ली है, वहीँ सोनौली सीमा पर ही नही बल्कि देश से लगी सीमा पर चौकसी तेज कर दी गई है।जिसके चलते  महराजगंज जिले से लगी भारत नेपाल सीमा पर आने वालो की गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े- अस्पताल में मोबाइल की रोशनी में कराई गई डिलीवरी…

इसके साथ ही सीमा पर एसएसबी जवान लगातार गश्त कर रहे है। बीते दिनों नेपाल से आतंकी गतिविधिओ और मादक पदार्थो के बडे मामले सामने आने के बाद अब भारतीय सुरक्षा एजेसियां कोई चूक नही करना चाहती… इसी वजह से अब सीमा पर जवान सीसीटीवी और खुफिया टीम के जरिए सीमा पार से आने वालो पर पैनी नजर रख रहे हैं। सीमा पर सीसीटीवी और सादे लिबास में भी जवान लोगो पर नजर रख रहे है। भारत आने वाले हर एक व्यक्ति और गाडियों की गहनता से लाशी ली जा रही है.