शेयर बाजार में जारी हैं तेजी की “बहार”…

देश – विदेश

कारोबार जगत (जनमत) :-  कारोबारी जगत में बढत की बाहर पांचे दिन भी जारी है, जिससे सेंसेक्स में बढत का दौर जारी है, इसी के चलते फिलहाल वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.73 फीसदी (97.20 अंक) की तेजी के साथ 13355.75 के स्तर पर बंद हुआ। मालूम हो कि कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी खबरों तथा अमेरिका में एक और प्रोत्साहन पैकेज से जुड़े घटनाक्रमों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताते हुए कहा कि निवेशकों की निगाह कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के साथ वैश्विक घटनाक्रमों पर भी रहेगी। वहीं एसबीआई लाइफ, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी ने अपना अब तक नया रिकॉर्ड स्तर कायम किया है।बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.83 अंक या 2.10 फीसदी चढ़ा। वहीं निफ्टी में 289.60 अंक या 2.23 फीसदी का उछाल आया। मालूम हो कि सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।   दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अडाणी पोर्ट्स, यूपीएल, हिंदस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

Posted By:- Ankush Pal,
Janmat News.