मसूद अजहर को लेकर चीन ने दिए कार्यवाही के संकेत…

देश – विदेश

देश/विदेश- पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर पर चीन ने अपने वीटो का इस्तेमाल करके वैश्विक प्रतिबन्ध से बचा लिया था। उसने अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने पर तकनीकी रोक लगा दी थी। लेकिन इस बार चीन नरम पड़ता दिख रहा है। चीन ने मंगलवार को ऐसे ही कुछ संकेत दिए हैं। अब जल्द ही मसूद वैश्विक आतंकी घोषित हो सकता है। .

वहीँ अपने हालिया बयान में चीन ने कहा कि इस मसले को ‘सही तरीके’ से हल करने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि, चीन ने इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है। पुलवामा समेत कई आतंकी हमलों के दोषी अजहर को चीन चार बार बचा चुका है। वहीं पुलवााम हमले के बाद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस संयुक्त राष्ट्र में अजहर के खिलाफ प्रस्ताव लेकर आए थे। ऐसे में चीन पर ना केवल भारत बल्कि अन्य देशों का दबाव भी बना हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के चीन दौरे के बाद भारत के पड़ोसी मुल्क की यह राय अहम है। चीन ने मंगलवार को कहा कि इसका सही हल निकाला जाएगा।