डूबने की कगार पर पहुची यह एयरलाइन्स….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- आस्मां से जामीन का फासला भले ही थोडा दूर हो लेकिन  आस्मां से गिरने पर ज़मीन ही नसीब होती है यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा.. आपको बता दे कि नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज कर्ज के चलते डूबने के कगार पर पहुच चुकी है. वहीँ जानकारी मिल रही है कि विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं।

इस बीच नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने बड़ा निर्देश दिया है। प्रभु ने अपने मंत्रालय सचिव को जेट एयरवेज के परिचालन से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करने का निर्देश भी दिया है। इस एयरलाइन के 119 विमानों के बेड़े में तीन चौथाई से अधिक के परिचालन से बाहर होने के बाद यह कदम उठाया गया है।