देश सादगी से बोल रहा है “गणपति बाप्पा मोरया”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- देश भर गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है, हालाँकि इस बार लॉक डाउन के और कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए त्यौहार मनाया जाएगा,  तो इस त्यौहार में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश को समर्पित गणेश चतुर्थी का त्योहार है। गणेश चतुर्थी का उत्सव प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। शनिवार 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा स्थापित कर 10 दिनों का गणेश उत्सव शुरू हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं और हर जगह खुशी और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा, ‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई। गणपति बप्पा मोरया! भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे। हर तरफ खुशी और समृद्धि हो।’ महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में आरती की गई। इसी के साथ ही देशभर में सादगी के साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.