नन्द घर आनंद भयो “जय कन्हैया लाल की”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- जहाँ देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जश्न मनाया गया वहीँ देवभूमि उत्तराखंड भी गोपालमय हो गई। मंदिरों में सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए उमड़े रहे। जैसे ही रात के 12 बजे, पूरा शहर कन्हैया के जन्म की खुशी में झूम उठा। घरों से लेकर मंदिरों तक पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा। कहीं राधा-कृष्ण की भव्य झांकियां मन मोह रही थीं तो कहीं कान्हा के भजनों पर भक्त झूमते ही रहे।

वहीँ इस दौरान मंदिरों और घरों के बाहर आतिशबाजी व जय कन्हैया लाल की… के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में कान्हा के जन्मोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वहीँ इस अवसर पर मथुरा से आए कलाकारों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाले भजनों की प्रस्तुति भी दी। इसके अलावा राधा-कृष्ण का डांडिया नृत्य, मयूर नृत्य, माखनचोरी का मंचन, राधा कृष्ण नृत्य की सुंदर झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बाल कलाकारों को सम्मानित किया गया।मंदिर में फूलों की होली भी खेली गई। इस अवसर पर राधा-कृष्ण की भव्य झांकी प्रस्तुति की गई। बालक-बालिकाओं ने कन्हैया के माखन चोरी का मंचन किया। इस दौरान कार्यक्रम में आठ फुट की पूतना और शंख में विराजमान कन्हैया आकर्षण का केंद्र रहे।