परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर अमेरिका ने उत्तर कोरिया से की मांग

देश – विदेश

सियोल(जनमत). शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री ने उत्तर कोरिया से परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर विस्तृत विवरण देने को कहा। सिंगापुर में पिछले महीने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग के बीच ऐतिहासिक बैठक के बाद पोंपियो पहली बार प्योंगयांग पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरियाई अधिकारियों के साथ हमारी बातचीत जारी रहेगी। अभी मुश्किल काम किया जाना है। लेकिन, शांति के लिए प्रयास तो करते रहना ही पड़ता है। हमने उत्तर कोरिया से कहा है कि अपनी प्रतिबद्धता के मुताबिक वह निरस्त्रीकरण का विस्तृत विवरण पेश करे।

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि हमने आज की पहली बैठक पूरी कर ली है। हमारे सहयोगियों ने अच्छा होमवर्क किया है। राष्ट्रपति ट्रंप का मानना है कि किम जोंग उन उत्तर कोरिया की जनता के लिए एक अलग और उज्ज्वल भविष्य की ओर देख रहे हैं। हम दोनों का मानना है कि यह सच है।

ये भी पढ़े –

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया मे निकली बम्पर वैकेंसी