पाकिस्तान ने अपने मित्र देशों के आगे मदद के लिए फैलाये हाथ….

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- पडोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक हालत कितनी बिगड़ चुकी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाय जा सकता है की पकिस्तान ने आखिरकार अपने मित्र देशो से मदद मांगी है. इसी के साथ ही आईएमएफ  से क़र्ज़ लिए जाने की मंशा भी जाहिर की है. यह अलग बात है की पकिस्तान पर विदेशी क़र्ज का भार ज़रुरत से ज्यादा बढ़ चूका है. जिसके चलते पाकिस्तान के नए वजीर-ए-आज़म ने अभी हाल ही में सऊदी अरब का दौरा भी किया था. लेकिन इस मामले में किसी प्रकार की कोई खाश सफलता नहीं मिल पाई है. जिसके बाद आखिरकार पाकिस्तान को अपने मित्र देशो के आगे हाथ फैलाना पड़ रहा है.

 

इसी के चलते  पकिस्तान के वजीर-ए-आज़म इमरान खान  के अनुसार  अगर  हमारे मित्र देशों से  हमें ज़ल्द ही वांछित प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो शायद हमें क़र्ज़ के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष  से संपर्क नहीं करें। इमरान का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब आर्थिक बदहाली की मार झेल रहा है .पाकिस्तान ने आईएमएफ से 8 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज मांगा है। इमरान खान ने कहा, ‘सरकार अपने कुछ मित्र देशों के संपर्क में है। हमने इन देशों से अपने विदेशी मुद्रा भंडार के घटने के बारे में बताया है ताकि वे हमारी मदद कर सकें।पकिस्तान की हालत इस समय बेहद खराब है जहाँ एक और पाकिस्तानी रूपया तूफ़ान की रफ़्तार से डॉलर के मुकाबले गिरता जा रहा है ऐसे में पाकिस्तान को बड़ी मदद की  दरकार है.