पाक के पूर्व प्रधानमंत्री को मिली पेरोल

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत).पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद सफदर को नवाज शरीफ की पत्नी बेगम कुलसुम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट ने एक दिन के पैरोल पर रिहा कर दिया गया है.

उनकी पत्नी कुलसुम का लंदन में निधन हो गया है। 68 वर्षीय  कुलसुम पिछले काफी समय से गले के कैंसर से परेसान थीं। लंदन में उनका  इलाज चल रहा था। नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद सफदर को 12 घंटे की पेरोल पर कुलसुम के अंतिम संस्कार में शामिल करने के लिए रावलपिंडी की अडियाला जेल से लाहौर भेजा गया है।

वही मिली जानकारी के अनुसार कुलसुम नवाज का इलाज लंदन ने हार्ले स्ट्रीट क्लीनिक में जून 2017 से चल रहा था। उनको सोमवार से ही डॉक्टरों ने लाइफ सपोर्ट पर रखा था। निधन के बाद कुलसुम को लाहौर के जाति उमरा रेसिडेंस में दफनाया जाएगा।

ये भी पढ़े –

अब एम्स देगा ये बड़ी सुविधा