बजट में सरकार ने सभी वर्गों के लिए खोला “खजाना” ….

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :-  सरकार ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है, जिसमे सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ रखा गया है, वही सरकार की ओर से  इस बजट के जरिए नाराज चल रहे गांव-किसान और मध्य वर्ग पर राहत की बरसात कर मोदी सरकार ने अगले आम चुनाव के लिए अपनी चुनावी बिसात बिछा दी है। इसमें बजट से करमुक्त मध्य वर्ग और छोटे किसानों को सीधी नकद राशि के सियासी दांव से सरकार ने सीधे 15 करोड़ लोगों को एक साथ साधने की कोशिश की है।

यह भी पढ़े- बदमाशो ने रेस्टोरेंट में की तोड़-फोड़…

वहीँ सरकार से जनता की नाराजगी की झलक मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिलने के बाद सतर्क सरकार ने अंतरिम बजट केलिए जम कर माथापच्ची की थी। हालांकि यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इन ताबड़तोड़ घोषणाओं से अगले लोकसभा चुनाव में वोटों से भाजपा की झोली कितनी भरेगी। यह वही वर्ग है जिसने लगतार 5 साल राहत की उम्मीद में नाउम्मीदी मिलने के बाद नाराजगी की राह पकड़ ली थी।