प्रधानमंत्री ने देश को क्रिसमस पर दिया ये खास “तोहफा”

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत): देश की सबसे लम्बी रेल-सड़क ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। पीएम मोदी ने पुल पर हरी झंडी दिखाकर पहली ट्रेन को रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन यानी आज (25 दिसंबर) को इस पुल का उद्घाटन किया। इस ब्रिज के बनने से अरुणाचल प्रदेश से सटे चीन की सीमा तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर देश का सबसे लंबा बोगीबील रेल-सह-सड़क पुल 4.94 किलोमीटर लंबे इस पुल पर ऊपर सड़क तो नीचे दोहरी रेल लाइन बिछाई गई है। यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रिज है। यह ब्रिज नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित डिब्रूगढ़ जिले को अरुणाल प्रदेश की सीमा से लगते धेमाजी जिले के सीलापथार को आपस में जोड़ता है।

इस पुल से उत्तर पूर्वी सीमा पर तैनात सेना को भी आसानी से अपना सामान आदि पहुंचाई जा सकेगी। रक्षा मोर्चे पर भी यह पुल अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हो गया है।

ये भी पढ़े-

इन वेब सीरीज ने मचाया “तहलका”