फेसबुक ला रहा नया मैसेंजर

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत).फेसबुक ने अपने मंच में एक नया विस्तार किया है जिसके अंतरगत फेसबुक फोटोज और वीडियोज के लिए फैक्ट-चेकिंग उपकरण का विस्तार कर रही है। जो उपयोगकर्ताओं को ना सिर्फ पसंद आएंगे बल्कि चैटिंग को और भी आसान और मजेदार बनाएंगे। इस अपडेट ने फेसबुक मैसेंजर को नया इंटरफेस दिया गया है  सोशल नेटवर्किंग मंच पर ये उपकरण टेक्स्ट और लिंक्स के लिए पहले से ही प्रदान की है.

मैंसेजर वाइस प्रेसिडेंट के अनुसार नए मैसेंजर मे पहले से मौजूद 9 टैब्स को हटाकर महज तीन टैब्स दी गई हैं। इनमें से एक टैब में दोस्तों के साथ की गई चैट दिखेगी, वहीं दूसरे टैब में एक्टिव यूजर्स और स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा तीसरे टैब (डिस्कवर) में गेम्स और बिजनेस से जुड़ी चैट देखने को मिलेगी।

इसके अलावा ऐप में एक नया फीचर डार्क मोड भी जुड़ने वाला है। उपयोगकर्ताओं को इस फीचर का  काफी समय पहले से इंतजार था। साथ ही ऐप उन्हें अपनी पसंदा का बैकग्राउड कलर चुनने की भी सुविधा देती है ताकि यह और मजेदार लगे।

ये भी पढ़े-

#MeToo को ले कर इस अभिनेता साझा किया अपना दर्द