बढ़त पर बंद हुआ कारोबारी जगत ….

देश – विदेश

कारोबार जगत (जनमत) :- इस सप्ताह के दुसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त देखने को मिली है, वहीं बीपीसीएल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 9.71 अंक ऊपर 46263.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.07 फीसदी (9.70 अंक) की तेजी के साथ 13567.85 के स्तर पर बंद हुआ।  दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इचर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्री सीमेंट, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

इस दौरान वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने वाली नीतियों के चलते प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल-सितंबर 2020 के दौरान एफडीआई 13 फीसदी बढ़कर लगभग 40 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फाइनेंस सर्विसेज, मीडिया, ऑटो और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, आईटी, रियल्टी, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

Posted By:- Ankush Pal…