बाल दिवस पर गूगल ने बनाया खास डूडल

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत). आज 14 नवंबर है आज पूर्व प्रधानंमत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन। जिसे हम बाल दिवस के रूप मे मानते है  पूरी दुनिया में इंटरनेट पर अपनी धाक ज़माने वाला इंटरनेट का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल ने भी डूडल को साइंस थीम पर बनाया गया है जिसमें एक बच्ची टेलिस्कोप लिए आसमान की तरफ देख रही है। इस बच्ची की निगाहें टेलिस्कोप के जरिए अंतरिक्ष की ओर टिकी हैं ।

भारत में 1964 से पहले तक बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था, लेकिन 27 मई 1964 में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद सर्वसहमति से ये फैसला लिया गया कि जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को 14 नवंबर को बाल दिवस के तौर पर माना जाए|

ये भी पढ़े –

इस मैच के लिए ‘शर्मा जी” को दिया गया आराम