बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना के दफ्तर पर चला “बुलडोजर”….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना के मुंबई को लेकर दिए गए बयान की वजह से उनके और महाराष्ट्र सरकार के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत के साथ भी उनकी जुबानी जंग जारी है। इसी बीच, कंगना के पाली हिल स्थित दफ्तर पर बीएमसी की जेसीबी चल गई है। बीएमसी अधिकारियों द्वारा अभिनेत्री का दफ्तर तोड़ा जा रहा है। वहीं, कंगना के मुंबई की तुलना पीओके से करने को लेकर शिवसेना ने उनके खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है। कंगना रनौत मुंबई पहुंचने वाली हैं। इसके लिए वो मंडी स्थित अपने पैतृक घर से रवाना हो चुकी हैं। अभिनेत्री ने पहले ही कहा था कि वह 9 सितंबर को मुंबई जा रही हैं।

दूसरी तरफ, महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि वह कंगना के ड्रग कनेक्शन की जांच करेगी। दफ्तर तोड़े जाने को लेकर कंगना ने ट्वीट कर कहा, मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम। आपको बता दे कि इससे पूर्व कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच तीखी बहस हुई थी जिसके बाद ये कार्यवाही होने की बात कही जा रही है, फिलहाल सरकार ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरख्सा दी गयी है और ये विवाद और भी बढ़ सकता है.

Posted By:- Ankush,

Janmat News.