भारत ने संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के पक्ष में किया “वोट”…..

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- भारत और इस्रायल के संबंधो के बदलाव अब विश्व पटल पर भी नज़र आने लगें हैं.  इसी कड़ी में भारत ने संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद में इस्रायल के एक प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया है। इस्रायल ने अपने प्रस्ताव में फिलीस्तीन के एक मानवाधिकार गैर सरकारी संगठन को सलाहकार का दर्जा दिए जाने पर आपत्ति जताई थी। इस्रायल ने साथ देने के लिए भारत का आभार जताया है। दिल्ली में तैनात इस्रायल की राजनयिक माया कडोश ट्वीट करते हुए कहा, “इस्रायल के साथ खड़े रहने और आतंकी संगठन शहीद को संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षक का दर्जा देने की अपील को खारिज करने के लिए भारत का धन्यवाद।

इस संगठन को लेकर इस्रायल का कहना है कि इसने हमास के साथ अपने संबंधों का खुलासा नहीं किया है। जिसके चलते संगठन को संयुक्त राष्ट्र में पर्यवेक्षक का दर्जा देने का प्रस्ताव खारिज हो गया।  हम आतंकी संगठनों के खिलाफ साथ मिलकर काम करते रहेंगे। जिन संगठनों का उद्देश्य नुकसान पहुंचाना है। इसी के साथ ही भारत ने अब यह साफ़ कर दिया है कि वो अपने मित्र इस्रायल का साथ खुलकर देगा और दोनों देशो को सम्बन्ध अब भविष्य में और भी मधुर हो सकतें हैं हैं और मजबूत हो सकतें हैं.