मसूद अजहर को लेकर पाकिस्तान का हुआ “ह्रदय परिवर्तन”….

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- भारत की जवाबी कार्यवाही के बाद जहाँ पडोसी देश  पाकिस्तान पूरे विश्व में आतंकवाद को लेकर चर्चा में हैं वहीँ दूसरी ओर जैश-ए-मोहम्मद को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव में फंसा हुआ है. वहीँ  पाकिस्तान इसके सरगना मसूद अजहर पर अपने रुख को बदलने के लिए अब तैयार हो गया है। वहीँ जानकारी मिल रही है की पाकिस्तान ने अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लाए गए प्रस्ताव का विरोध नहीं करने  का फैसला किया है. वहीँ देखा जाए तो एक तरह से यह पकिस्तान का ह्रदय परिवर्तन है.

वहीँ बताया जा रहा है की पाकिस्तान ने अब आतंकवाद से निजात पाने का पूरी तयारी कर लि है. वहीँ  एक अहम नीतिगत निर्णय लेते हुए जैश व लश्कर-ए-ताइबा समेत अपने यहां मौजूद सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही  करने का फैसला किया है.  वहीँ अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मसूद अजहर के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इतना तो तय है की पाकिस्तान जैश सरगना को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में अब अपना अडंगा नहीं लगाएगा. अगर ऐसा होता है तो पकिस्तान की ओर से आतंकवाद के खिलाफ उठाया गया एक बड़ा कदम ज़रूर मन जाएगा.