मोदी के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होगा “पाकिस्तान”….

देश – विदेश

देश/विदश (जनमत) :- प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को होने वाले शपथ समारोह में बिम्सटेक समेत आठ देशों के नेता शामिल होंगे। हालाँकि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना तीन देशों की यात्रा पर होने की वजह से शपथ समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी। इन देशो में में भारत के अलावा भूटान, श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश हैं। किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और मॉरिशस के पीएम को भी न्योता भेजा गया है। वहीं पाकिस्तान को निमंत्रण नहीं भेजा गया है।

वहीँ यह भी जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान को शपथ ग्रहण से दूर रखने के लिए सार्क के नेता नहीं बुलाए गए। इस बार आमंत्रण से स्पष्ट संकेत दिया गया है कि सरकार दूसरे कार्यकाल में पाकिस्तान से दूरी बनाए रखेगी। लेकिन, बाकी पड़ोसी देशों के साथ संबंध बढ़ाए जाएंगे। मोदी ने 2014 में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित सार्क के नेताओं को बुलाया था। हालाँकि इस बार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में इमरान खान को नहीं बुलाया गया हैऔर पकिस्तान को भी इसके लिए न्योता नहीं भेजा गया है.