यह भारत-रूस की अटूट दोस्ती पर होगी एक और “मुहर”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के शुक्रवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने और बातचीत करने की उम्मीद है। लावरोव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने की उम्मीद है। लावरोव अपनी दो दिवसीय चीन की यात्रा के बाद गुरुवार को भारत पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हवाई अड्डे पर लावरोव का स्वागत किया। रूस द्वारा यूक्रेन पर ‘विशेष सैन्य अभियान’ शुरू करने के बाद से यह उनकी भारत की पहली यात्रा है।रूसी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान, ईरान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान के प्रतिनिधियों के साथ अफगानिस्तान में दो बहुराष्ट्रीय बैठकों में भाग लिया।

आपको बता दें कि इससे पहले चीन सहित कई देशों के विदेश मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा था। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय ने किसी भी विदेश मंत्री को समय नहीं दिया था। आज अगर रूसी विदेश मंत्री को पीएम मोदी मिलने का समय देते हैं तो यह भारत-रूस की अटूट दोस्ती पर एक और मुहर होगी।रूसी विदेश मंत्री से बैठक से पहले एस जयशंकर ने अपने ब्रिटिश समकक्ष लिज़ ट्रस के साथ दिल्ली में बैठक की थी। दोनों नेताओं ने यूक्रेन में रूस के युद्ध पर विस्तार से चर्चा की। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भी हाल ही में नई दिल्ली का दौरा किया था।लावरोव ने बुधवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बातचीत की और दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..