यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव से सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई ने की “मुलाक़ात”….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह और मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी सीजेआई रंजन गोगोई से मिलने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। वहीँ माना जा रहा है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले के पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए यह बैठक बुलाई गई है। कहीं न कही सीजेआई भी अपने फैसले से पहले आश्वस्त होना चाहतें हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चक चौबंद हैं कि नहीं, वहीँ इसी कड़ी में इस मुलाक़ात को देखा जा रहा है. वहीँ दूसरी तरफ अब उस एतिहासिक फैसले का भी समय नजदीक आ गया है और कानून व्यवस्था कहीं न कहीं राज्य के साथ ही देश की सरकार भी जिम्मेदारी बनती है.

आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आगामी पर्वों और रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के मद्देनजर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। शरारती तत्वों एवं माहौल खराब करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए। एक अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल आपातकालीन परिस्थितियों में किया जाएगा।राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक योगी ने कहा कि प्रदेश में शान्ति हर हाल में बनाए रखने के लिए अधिकारी पूरी तरह सजग और तत्पर रहें। सुरक्षा व्यवस्था के तहत दो हेलीकॉप्टर लखनऊ और अयोध्या में तैनात होंगे।

Posted By :- Ankush Pal