कारोबारी जगत में देखने को मिली “गिरावट”…

देश – विदेश

कारोबारी जगत (जनमत):- वैश्विक शेयर बाजारों में आई गिरावट से आज घरेलू बाजार में भी दबाव रहा। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 440.76 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 50405.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142.65 अंक यानी 0.95 फीसदी नीचे 14938.10 के स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने के चलते निक्केई इंडेक्स 1.52 फीसदी नीचे 28,489 पर कारोबार कर रहा है। जापान की करेंसी येन आठ महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई है।

इसी के साथ ही हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 341 अंकों की गिरावट के साथ 28,895 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और ऑस्ट्रेलिया ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स में भी एक-एक फीसदी की गिरावट है। नैस्डैक इंडेक्स 2.11 फीसदी नीचे 12,723 अंकों पर बंद हुआ था।दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज ओएनजीसी, गेल, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400.18 अंक (0.79 फीसदी) की गिरावट के साथ 50445.90 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 108.30 अंक यानी 0.72 फीसदी नीचे 14972.50 के स्तर पर खुला था। वहीं टाटा मोटर्स, विप्रो, इंडसइंड बैंक, यूपीएल और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

POSTED BY:- ANKUSH PAL…