विमान में बम की सूचना से मचा “हड़कंप”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- राजधानी दिल्ली के एक विमान में बम की सूचना से हडकंप मच गया. मुंबई जा रहे इंडिगो के विमान में उस समय हड़कंप मच गया जब उसमें बम मिलने की सूचना मिली। मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और सुरक्षा जांच के लिए सभी लगेज को विमान से बाहर निकाला गया। जिसमें कॉलर ने कहा कि विमान में बम है। इसके बाद एसओपी के तहत सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और सुरक्षा जांच के लिए सभी लगेज को भी उतारा गया।’
यह घटना रविवार को घटित हुई।

इस दौरान विमान में बम होने की सूचना मिली उस समय 180 यात्री फ्लाइट में मौजूद थे। धमकी मिलने के बाद सभी सुरक्षा उपाय किए गए और विमान को सीआईएसएफ के एविएशन सिक्योरिटी से सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिल गया। लेकिन जांच में यह झूठी सूचना निकली। बाद में विमान ने मुंबई के लिए उड़ान भरी। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, ‘इंडिगो के दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान संख्या 6ई-843 में बम होने की सूचना इंडिगो के कार्यालय को मिली। एक फोन कॉल आया। जिसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया लेकिन विमान में कोई बम नहीं मिला।

Posted By:- Ankush Pal