16 से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाएगी बिहार “सरकार”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- बिहार सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर बताया कि नगर निकाय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय 15 दिनों के लिए लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 16 से 31 जुलाई तक के लॉकडाउन के लिए गाइडलाइन तैयार की जा रही है। सुशील कुमार मोदी ने बताया कि कोरोना महामारी का ना कोई दवा है ना टीका। इससे बचाव का सिर्फ एक ही माध्यम है, हम सभी अपने चेहरे पर मास्क, तौलिया या रुमाल लगाकर लगाना सुनिश्चित करें। तभी हम कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं और इसे हरा सकते हैं। ये हमारे लिए बेहद ज़रूरी है, बिना इसके हम इससे लड़ाई नहीं जीत सकतें है.

वैश्विक महामारी कोरोना का दायरा और भी बढ़ता जा रहा है। सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद लोग दिशा निर्देश मानने को तैयार नहीं दिखते। अब पार्टी दफ्तरों में भी कोरोना संक्रमण का खौफ साफ तौर पर देखा जा सकता है। दरअसल सोमवार को बीजेपी के 75 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बड़े नेताओं की बात करें तो इसमें प्रदेश संगठन के महामंत्री नागेंद्र नाथ, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, राधा मोहन शर्मा और राजेश वर्मा शामिल है। अब देखना यह हैं की सरकार इससे निपटने के लिए क्या कदम उठाती है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.