उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- देश में एक बार फिर कोरोना के मामले धीरे धीरे बढ़ते जा रहें हैं, जो कहीं न कहीं परेशान ज़रूर कर रहें हैं, एक बार फिर संक्रमन का दौर शुरू हो चुका है, इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ये जानकारी साझा की है। अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।

इस दौरान उनके संपर्क में आए मंत्री, नेता और लोगों की भी कोरोना जांच की जाएगी। सभी से आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री रामनगर स्थित गर्जिया मंदिर भी गए थे।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। विगत दिनों मुख्यमंत्री जिन लोगों से भी मिले उनकी कोरोना जांच की जाएगी। बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री ने रामनगर और देहरादून जिले में हुई कई कार्यक्रमों में भाग लिया था.

POSTED BY:- ANKUSH PAL…

SPECIAL DESK.