एलन मस्क ने दान किये अरबो के “शेयर”…

देश – विदेश

देश/विदेश  (जनमत) :- टेस्ला व स्पेसएक्स कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे रईस शख्स और एलन मस्क का एक अलग रूप देखने को मिला है। ये रूप है दानवीर का, जी हां एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल नवंबर में अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के 5,044,000 शेयर दान कर दिए। रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने ये शेयर 19 नवंबर से 29 नवंबर के बीच दान किए हैं। इसमें मस्क के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने नवंबर में लगभग 5.7 अरब डॉलर मूल्य के टेस्ला इंक के शेयरों को एक चैरिटी के लिए दान कर दिया था। टेस्ला ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी में यह खुलासा किया है। हालांकि, जानकारी में किस संस्था को चैरिटी की गई इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

गौरतलब है कि एलन मस्क ने 2021 में महज कुछ महीनों में ही बड़ी संख्या में टेस्ला के शेयर बेचे थे। उन्होंने जनता से एक ट्विटर पोल पर राय मांगने के बाद करीब 16.4 अरब डॉलर के शेयर बेचे थे। उन्होंने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से पूछा था कि उन्हें टेस्ला में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचनी चाहिए या नहीं। इसपर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स ने अपनी राय दी थी और यह हां के पक्ष में थी। रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की नेटवर्थ 227 अरब डॉलर है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…