भारत को जल्द मिलेगा एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की पहली खेप भारत को साल 2021 के मध्य तक मिल जाएगी, रूसी अधिकारियों ने कहा कि इसे 2021 के अंत तक भारत को सौंप दिया जाएगा। आपको बता दें कि भारत ने दीर्घकालिक सुरक्षा जरूरतों के लिए पांच अक्तूबर 2018 को नई दिल्ली में 19वें भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय सम्मेलन के दौरान पांच एस-400 प्रणालियों की खरीद के लिए रूस के साथ 5.43 बिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।रूस की संघीय सेवा के सैन्य और तकनीकी सहयोग के उप प्रमुख व्लादिमीर ड्रोज़ोज़ोव ने लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो 2020 में बताया कि इस सिस्टम को चलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को जरूरी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
 
वहीँ इसे लेकर रूसी कंपनी रोस्टेक के प्रमुख के मुताबिक पिछले नवंबर में भारत ने दुनिया की सबसे बेहतरीन मिसाइल डिफेंस प्रणाली के लिए 80 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान कर दिया है। वहीं  रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के सामान्य निदेशक अलेक्जेंडर मिखेव ने कहा था कि भारत को तय समय पर मिसाइल डिफेंस प्रणाली दे दी जाएगी। भारत के लिए इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम को बनाने का कार्य जारी है। इससे देश की सुरक्षा और भी मजबूत हो जाएगी और इस डिफेन्स सिस्टम की खरीद के लिए सरकार ने एडवांस राशि का भुगतान भी कर दिया है.

Posted BY:- Ankush Pal