अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को बताया “खास दोस्त”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें सज्जन व्यक्ति और अच्छा दोस्त करार दिया है। ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले अपने कार्यक्रम को लेकर भी खुशी जाहिर की है। आपको बता दे कि फरवरी के अंत में ट्रम्प अपने भारत दौरे को लेकर बेहद उत्साहित नज़र आ रहें हैं, जिसके चलते  डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है और कहा कि पीएम मोदी सज्जन व्यक्ति और मेरे अच्छे दोस्त हैं।

इसी के साथ ही ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले अपने कार्यक्रम को लेकर भी खुशी जाहिर की है। व्हाइट हाउस की घोषणा के एक दिन बाद ट्रंप ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा कि मैं भारत जाने के लिए उत्सुक हूं। एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘वह  मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह बेहतर इंसान भी हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इस सप्ताह के अंत में पीएम मोदी से बात की और बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बताया कि एयरपोर्ट से अहमदाबाद के न्यू स्टेडियम तक लाखों लोग उनका स्वागत करेंगे। मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूँ और इस मुलाक़ात से दोनों देशों के बीच समबन्ध और भी बेहतर होंगे.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.