“छोटे कर्जदारों” के लिए मोदी सरकार की “नई शुरुआत”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- देश की मोदी सरकार ने जहाँ किसानो के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया वहीँ दूसरी तरफ अब सरकार छोटे कर्जदारों के लिए भी बड़ा एलान करने वाली है. देश के कई राज्यों में किसानों के बाद अब मुश्किलों से जूझ रहे छोटे कर्जदारों के कर्ज भी माफ हो सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया  कि प्रस्तावित छूट दिवालिया और धन शोधन संहिता (आईबीसी) के अंतर्गत ‘नई शुरुआत’ प्रावधान के तहत इस सुविधा की पेशकश की जाएगी। दरअसल, सरकार ने दिवालिया कानून के अंतर्गत ‘छोटे परेशान कर्जदारों’ को राहत देने की योजना बनाई है।

कंपनी मामलों के सचिव ने  बताया  कि आर्थिक रूप से कमजोर तबके के छोटे परेशान कर्जदारों को प्रस्तावित राहत देने के मानदंड तैयार करने के लिए माइक्रोफाइनेंस उद्योग के साथ विचार-विमर्श हुआ है। उन्होंने कहा, ‘यदि आपने एक बार नई शुरुआत का लाभ उठा लिया तो आपको पांच साल के लिए इसका लाभ नहीं मिल सकता है। हमने माइक्रोफाइनेंस उद्योग की संतुष्टि के लिए सभी शर्तों पर काम कर लिया है।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि व्यक्तिगत दिवालियापन के तहत ईडब्ल्यूएस वर्ग में सबसे ज्यादा परेशान लोगों को राहत दिए जाने की बात कही जा रही है.