बॉलीवुड के “खलनायक” का आज है “जन्मदिन”…

मनोरंजन व्यक्त्ति-विशेष

व्यक्त्ति-विशेष (जनमत न्यूज़): संजय दत्त भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता और निर्माता हैं। लोग उन्हें प्यार से संजू बाबा, डेडली दत्त, मुन्ना भाई भी कहकर पुकारते हैं। संजय दत्त ने फ़िल्मी जगत में 100  से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं । संजय दत्त आज 29 जुलाई को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं।

उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म Prasthanam  का टीजर भी लांच किया जाएगा। संजय दत्त के पिता सुनील दत्त और उनकी मां नरगिस ने अपने जमाने में कई सारी सुपरहिट फिल्में दी। संजय दत्त की दो बहन भी है पहली प्रिया दत्त और दूसरी नम्रता दत्त। नरगिश का कैंसर होने के वजह से निधन हो गया था|

29 जुलाई 1959 को संजय दत्त का जन्में हुआ था। संजय दत्त की निजी जिंदगी बहुत ही उलझनों से भरी हुई थी| संजय दत्त ने अपनी लाइफ में 3 शादियां की| संजय दत्त की पहली  पत्नी का नाम रिचा शर्मा था। रिचा शर्मा एक अभिनेत्री थी| रिचा और संजय दत्त की शादी वर्ष 1987 में गुपचुप तरीके से विदेश में हुई थी ।

                                              (अपनी पहली पत्नी रिचा शर्मा के साथ)

रिचा को कैंसर था जिससे 1996 में उनका निधन हो गया था। रिचा और संजय की एक बेटी त्रिशाला भी है। संजय दत्त ने साल 1998  में मॉडल और सोशलाइट रिया  पिल्लई के साथ दूसरी शादी की थी लेकिन ये रिश्ता कुछ समय में ही खत्म हो गया था । रिया हैदराबाद के महाराजा नरसिंहगिर धनराजगिर ज्ञान की पोती हैं।

                                               (अपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई के साथ)

रिया पिल्लई को वैलेंटाइन डे की पार्टी में संजय ने शादी के लिए प्रपोज किया। वर्ष 2008 में रिया और संजय दत्त का तलाक हो गया था।  संजय दत्त की तीसरी पत्नी का नाम मान्यता दत्त है, जो इन दिनों उनका बिजनेस संभाल रही हैं। वर्ष 2010 में मान्यता दत्त ने दो जुड़वा बच्चों शरान और इकरा को जन्म दिया था।

                                          (अपनी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के साथ)

वही संजय दत्त ने बॉलीवुड में अब तक एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं । उनका फिल्मी सफर बहुँत ही शानदार रहा| वही संजय दत्त की अभिनेत्री रेखा के साथ भी अफेयर की चारो-ओर खूब खबरें आई थीं जिसका जिक्र रेखा की बायोग्राफी ‘रेखाः द अनटोल्ड स्टोरी’ में किया गया है।  वहीं संजय दत्त अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्तों को ले कर भी काफ्फी सुर्खियों में रहे।

                                                    (अपनी बेटी त्रिशाला के साथ संजय दत्त)

सूत्रों के अनुसार संजय दत्त एक वक्त में दाऊद और अबू सलेम के काफी करीबी रहे थे। संजय दत्त उस समय काफ्फी ज्यादा चर्चा में रहे जब 90 के दशक की अभिनेत्री माधुरी दीक्षित(धक-धक गर्ल) के साथ उनके अफेयर की खबरें आईं । वही 31 जुलाई 2007 को संजय दत्त को गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के आरोप में 6 वर्ष की सजा सुनाई गई।

संजय को पुणे की यरवडा जेल में भेज दिया गया। वही बॉलीवुड में आने से पहले संजय दत्त की पहली गर्लफ्रेंड रूबी थी लेकिन बॉलीवुड में रॉकी (1981) से डेब्यू करने के बाद संजय का पहला  अफेयर को-स्टार टीना मुनीम से हुआ था। वही बाद में टीना मुनीम की शादी प्रवेशक(enterprenaur) अनिल अंबानी के साथ हुई|

संजय दत्त ड्रग्स का खुब सेवन करते रहे । उनकी इस ड्रग्स की लत को छुड़वाने के लिए  पिता सुनील दत्त ने उन्हें  इलाज के लिए अमेरिका में एक नशा उन्मूलन केंद्र ले गए। यहां लंबे इलाज के बाद संजय दत्त ने ड्रग्स को अलविदा कहा और दोबारा बॉलीवुड में काम शुरू किया। डायरक्टर महेश भट्ट ने रेडियो शो ‘भट्ट नेचुरली’ के मचा पर दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि एक वक्त ऐसा था जब संजय दत्त सुबह उठते ही हेरोइन के बारे में सोचते थे और शराब से कुल्ला किया करते थे।

जब शाहरुख ने मुंबई में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे थे तो संजय दत्त ने उनका काफी मदत किया था। आप को बता दे की कुमार गौरव संजय दत्त के जीजा हैं। 1984 में कुमार गौरव ने संजय दत्त की बहन नम्रता से शादी कर ली थी। संजय दत्त और कुमार गौरव ने सिर्फ 2 ही फिल्मों ‘नाम’ और ‘कांटे’ में ही साथ काम किया है। पहली बार संजय दत्त 19 अप्रैल 1993 को जेल गए थे| लेकिन कोट ने उन्हें 18 दिन के अंदर ही जमानत मिल गई थी|

                                                               (जेल से बाहर आते हुए संजय दत्त)

दुबारा 4 जुलाई 1994 को संजय को दुबारा जेल जाना पड़ा| क्यू की कोट ने उनकी जमानत रद्द कर दी थी| जिसके बाद संजय लगभग 12 माह 18 दिन जेल मै बंद थे| अपने 35 वर्ष के फ़िल्मी करियर में उन्होंने कई सारे पुरस्कार जीते है।हमारे जनमत न्यूज़ परिवार की तरफ़ से  संजय दत्त  को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं|

                            (अपने पिता सुनील दत्त के अंतिम संस्कार में संजय दत्त)

संजय दत्त की कुछ हिट फिल्मों के नाम:-

विधाता(1982), नाम(1991),सड़क(1991), वास्तव(1999), मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस (2003) लगे रहो मुन्नाभाई (2006), मिशन कश्मीर (2000) आदि है|

                                              (बच्चपन में अपने परिवार के साथ संजय दत्त)

संजय दत्त को मिले पुरस्कार:-

स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स – मिशन कश्मीर के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (2001),फिल्मफेयर पुरस्कार – मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस (2004) के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन पुरस्कार, लगे रहो मुन्नाभाई (2007) के लिए स्टारडस्ट स्टार ऑफ द इयर पुरस्कार,फिल्मफेयर पुरस्कार – फिल्म वास्तवः द रियलिटी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए (2000),ज़ी सिने पुरस्कार – लगे रहो मुन्नाभाई (2007) के लिए क्रिटिक्स पुरस्कार|

अमिताभ चौबे

chaubeyamitabh0@gmail.com