सपा के राज्यसभा प्रत्याशियों को नही देगी वोट सपा विधायक पल्लवी पटेल

राजनीति

लखनऊ(जनमत ) :- राज्यसभा चुनाव  को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपने अपने  प्रत्यासी घोषित कर दिए  है | वही समाजवादी पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों का नामांकन भी करा दिया है | सपा प्रत्यासियों के नामांकन के बाद ही पार्टी के विधायकों में आक्रोश नजर आने लगा है |वही अपना दल (कमरेवादी) की नेता और सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव के लिए सपा की ओर से घोषित किये गये प्रत्याशियों को पी डी ए (पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक) की उपेक्षा बताया है|

उन्होंने कहा है की वह राज्यसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट नही देंगी | मिली जानकारी के अनुसार  उन्होंने बताया की राज्यसभा चुनाव के लिए पीडीए झंडाबरदार बनी सपा द्वारा जया बच्चन और सेवानिर्व्रित आईएस अधिकारी आलोक रंजन को प्रत्याशी बनाकर हक़ मारा है| उन्होंने कहा की राज्यसभा प्रत्याशियों के चयन के बारे में सपा ने उनसे कोई सलाह मशविरा नही किया| आगे उन्होंने बताया की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए की भावना के विपरीत ये उम्मीदवार तय किये है ऐसे में वह सपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट नही डालेगी|

PUBLISHED BY- GAURAV UPADHYAY