राजस्थान में जारी है सियासी “घमासान”…

राजनीति

राजनीति (जनमत) :- राजस्थान के रण में जारी है सियासी खीचतान इसी कड़ी में राजस्थान उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई प्रस्तावित है, इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र के बीच भी तनाव बढ़ रहा है। यह दूसरी बार है जब राज्यापल ने सत्र बुलाने की मांग को ठुकराया है।राजस्थान में सियासी खींचतान जारी है। राजस्थान उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र के बीच भी तनाव बढ़ रहा है। रविवार को मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को विधानसभा का सत्र बुलाने से संबंधित एक नया प्रस्ताव भेजा था। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को विधानसभा का सत्र बुलाने से संबंधित एक नया प्रस्ताव भेजा था। इसकी फाइल सोमवार को राजभवन ने लौटा दी है।

याचिका पर सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है। एक संवैधानिक और कानूनी स्थिति पैदा हो गई है। आपको बता दे कि ये दूसरी बार ह जब यह दूसरी बार है जब राज्यापल ने सत्र बुलाने की मांग को ठुकराया है।  राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बसपा द्वारा अपने विधायकों को व्हिप जारी कर सदन में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने को लेकर कहा, ‘बसपा के महासचिव एससी मिश्रा ने राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बसपा-कांग्रेस के कथित विलय को असंवैधानिक बताया है।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.