अब राजधानी लखनऊ से सीधें पहुंचें शहर-ए-नजफ़ ….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लखनऊ से नजफ के बीच एयर इंडिया की उड़ान को हरी झंडी दिखाई और एयर इंडिया के इस वायुयान का उद्घाटन किया. । ये फ्लाइट दिल्ली होते हुए नजफ पहुंचेगी। वही बताया जा रहा है की  यात्रियों की तादाद बढ़ने पर उड़ान की संख्या भी  बढ़ाई जा सकती है.

यह भी पढ़े – दिल्ली में अधिकारों की “लड़ाई” अभी रहेगी जारी…

वहीँ इस मौके पर प्रदेश के कई मंत्रीगन और शिया धर्मगुरु कल्वे जव्वाद सहित मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद थें. वहीँ नजफ के लिए उड़ान की व्यवस्था खासकर मुस्लिम शिया समुदाय को देखते हुए की गयी है… नजफ़ शिया समुदाय के लिए बेहद ख़ास अहमियत रखता है क्योंकि शिया इस्लाम के पहले इमाम हज़रत अली की मज़ार यहाँ पर स्थित है. इस वजह से ये  शिया मुस्लिमों के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल है।  जो इस समुदाय के लिए खास महत्व रखता है.