पीएम मोदी चौकीदार नहीं …… चोर हैं- राहुल गाँधी

UP Special News राजनीति

लखनऊ (जनमत) ;- देश की केंद्रीय सरकार पर जहाँ अभी तक के कार्यकाल में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा था . वहीँ कहीं न कहीं राफेल विवाद ने केंद्रीय सरकार के साथ साथ पीएम मोदी की छवि को धूमिल कर दिया है. वहीँ इस विवाद से कांग्रेस को ज़रूर सुकून मिला होगा. चुकी उसे सरकार को घेरने के लिए एक ऐसा अवसर मिल गया है जिससे केंद्रीय सरकार कहीं न कहीं खुद को असहज महसूस कर रही है. वहीँ इसी कड़ी में कांग्रेस  अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम  मोदी के जो काम हैं- राफेल, ललित मोदी, विजय माल्या, नोटबंदी, इन सब में चोरी है।  अपने दो दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तो सिर्फ शुरुआत हुई है।

यह भी पढ़े- नागरिकों को अपने उम्मीदवारों का रिकॉर्ड जानने का है अधिकार…

कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार अभी देखना बहुत मजा आएगा। आने वाले दो-तीन महीनों में हम आपको बहुत मजा दिखाएंगे। यहीं नहीं इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा है की नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं हैं, वो चोर हैं। मालूम हो कि अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला ज़रूर बोला है, हालाँकि यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा की यह विवाद कहाँ तक जाता है.