चर्चित जिन्ना हाउस अब होगा विदेश मंत्रालय की संपत्ति…

गुजरात और महाराष्ट्र

मुंबई (जनमत) :- जिन्ना हाउस अब विदेश मंत्रालय की सम्पत्ति  होने वाला है . आपको बता दे की मुंबई स्थिति जिन्ना हाउस के मालिक मूल रूप से पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना थे। स्वराज ने कहा कि जिन्ना हाउस को नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस की तर्ज पर इस्तेमाल किया जाएगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उनका मंत्रालय जिन्ना हाउस के अधिग्रहण की प्रक्रिया में है।

यह भी पढ़े-छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने इस चर्चित योजना पर लगाई रोक…

आपको बता दे की जिन्ना हाउस को लेकर भारत सरकार और जिन्ना की बेटी दीना वाडिया के बीच काफी लंबे समय से कानूनी लड़ाई  जारी थी । वाडिया ने साल 2007 में बॉम्बे हाईकोर्ट में संपत्ति के नियंत्रण को वापस पाने के लिए याचिका दायर की थी। पिछले साल नवंबर में वाडिया की मृत्यु हो गई थी।  लोधा ने कहा, “सरकार के इस कदम से जिन्ना हाउस के मालिकाना हक और इसके इस्तेमाल को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो जाएगा। हालाँकि जिन्ना हाउस का अधिग्रहण अभी प्रक्रिया अंतर्गत है और ज़ल्द ही यह विदेश मन्त्रालय की सम्पत्ति हो जाएगा.