वोट नहीं ये परमाणु बम है

गुजरात और महाराष्ट्र

मुंबई (जनमत):- चुनाव जीतना है तो किसी भी हद तक जाया जा सकता है। चाहे धर्म के नाम पर या फिर पडोसी  मुल्क पकिस्तान के नाम। चुनाव जीतना है तो कोई भी हथकण्डा हो सब जायज है। इसी से संबंधित एक वीडिओ वायरल हुआ है। वीडिओ मुंबई के मीरारोड में चुनावी सभा का है।

यहाँ भारतीय जनता पार्टी और शिव सेना गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि उनकी पार्टी को दिया गया वोट किसी परमाणु बम से कम नहीं है। यानि की उनकी पार्टी के प्रत्याशी को मतदान किया जाता है तो वह पकिस्तान पर परमाणु बम गिरने के बराबर होगा।

मतदाताओं को रिझाने के लिए नेताओ द्वारा पहले से ही तमाम हथकण्डे अपनाये जाते रहे है। लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान के नाम पर वोट मांगने का चलन शुरू हुआ है वह किस हद तक जायज है इसका जवाब फिलहाल किसी के पास मौजूद नहीं है।