कोरोना इफ़ेक्ट : पंजाब में 31 मार्च तक स्कूल बंद….

पंजाब और हरियाणा

(जनमत) :- कोरोना के कारण पंजाब में हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते चले जा रहें हैं.  इसी कड़ी में पंजाब में कोरोना के कारण गुरुवार को 32 मरीजों की मौत हो गई जबकि बीते 24 घंटे में 2387 नए केस सामने आए। राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 6204 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में इस समय कोरोना के 14366 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें 274 मरीज ऑक्सीजन और 21 वेंटिलेटर पर हैं। इसके अलावा अगले सप्ताह से हर शनिवार को सुबह 11 से 12 बजे तक कोविड के कारण जान गंवाने वालों की याद में एक घंटे मौन रखा जाएगा। इस दौरान सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी।

इसी के साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। कोरोना की स्थिति पर सीएम की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही सिनेमाघरों और शॉपिंग मॉल में भी लोगों की आवाजाही को सीमित कर दिया गया है।सिनेमा घरों में दर्शकों की संख्या 50 फीसदी रहेगी और शॉपिंग मॉल में एक ही समय में 100 से अधिक लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…