गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रोहिन नदी में गिर

UP Special News क्षेत्रीय समाचार

महाराजगंज (जनमत): यूपी के महाराजगंज जिले के एनएच 730 फरेंदा-महाराजगंज रोड पर आज देर शाम एक हंटर गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रोहिन नदी में गिर गई । इस घटना में हंटर गाड़ी का चालक नदी में डूब गया और उसका पता नहीं चल पा रहा है वही हंटर गाड़ी में सवार दो युवकों को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया।

सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस और एनडीआरएफ की गोताखोर टीम हंटर गाड़ी और चालक को तलाशने में जुटी हुई है । मौके पर पहुँचे एडीएम ने बताया कि आज शाम एक हंटर गाड़ी में सवार तीन लोग महराजगंज से फरेंदा जा रहे थे तभी रोहिन नदी के पास उनकी हंटर गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गई जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह दो युवकों को बचा लिया लेकिन हंटर गाड़ी और उसका चालक जो फरेंदा थाना क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग गांव निवासी युवक का पता नही चल पाया । एडीएम ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ के गोताखोर पहुँच गए है जल्द ही डूबे हुए युवक की बॉडी ढूंढ ली जाएगी ।