दिल्ली में मौत का “तांडव” देखकर सिहर उठी “साँसे”…

दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- रविवार की सुबाह एक तरफ जहाँ सूरज धीरे धीरे आस्मां की तरफ चढ़ रहा था तो  दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में लोग भीषण आग में अपनी साँसों की आहुति देने को मजबूर हो रहें थें. दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में रविवार सुबह लगी भीषण आग ने कई जिंदगियां तबाह कर दी और कई परिवारों को उजाड़ दिया। वहीँ मौत का तांडव देख हर कोई सिहर  उठा. दिल्ली के अनाज मंडी में लगी भीषण आग ने कई जिंदगियां तबाह कर दी और कई परिवारों को शुरू होने से पहले ही ख़त्म कर दिया । दूसरे राज्यों से आकर मजदूरी करने वाले लोगों के घर तहस नहस हो गए। आग की लपटों में धुएं के बीच आखिरी सांस के लिए तड़पते हुए अंदर फंसे लोगों ने जो किया उसे जानकर आप की रूह काँप जायेगी.

जानकारी के मुताबिक अंदर फंसे लोगों में से कुछ ऐसे थे जिन्होंने मौत को सामने देख अपने परिवार को एक आखिरी कॉल कर अलविदा  कहना शुरू कर दिया चुकी उन्होंने मालूम था की यह उनकी “आखरी बातचीत” है. वहीँ कुछ लोग जान बचाने के लिए आंखरी सांस तक जद्दोजहद करते रहें और बाहर निकलने की भरपूर कोशिश करते रहें,  वहीँ ऐसे ही कई लोग भी थे जो अपने परिवार को आखिरी आवाज भी नहीं दे सकें और मौत की आगोश ने सभी को अपनी जद में ले लिया. जानकारी के मुताबिक आस पास प्लास्टिक मटेरियल होने की वजह से धुआं ज्यादा हुआ और दम घुटने से कई लोगों की जान चली गई।  इस भीषण आग को बुझाने में करीब पांच घंटे लगे और 150 से ज्यादा दमकलकर्मी युध्स्तर पर जुटे रहे। वहीँ इमारत से 63 लोगों को निकाला गया। जबकि एक नाबालिग समेत 43 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Posted By :- Ankush Pal