“कोरोनावायरस” के प्रति जरूरत से ज्यादा रहें सावधान!

Exclusive News दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- कोरोनावायरस ने चीन सहित दुनियाभर के कई देशों में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है वहीँ सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इस बिमारी के बार में लोगो को जानकारी का अभाव हैं जिसके चलते लोग इसे आम फ्लू की तरह ही समझ रहें हैं, लेकिन आपको बता दे की कोरोनावायरस आम फ्लू से कही ज्यादा खतरनाक है, इसलिए जो लोग इसे आम फ्लू समझ रहें हैं वो सावधान हो जाएँ.  भारत में अब तक कोरोनावायरस के 30 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 14 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 14 भारतीयों में से केरल में मिले तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

भारत में भी कोरोनावायरस के कुल 30 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि अधिकांश लोगों को कोरोनावायरस के बारे में खास जानकारी नहीं है। कई लोग अब भी इसे सीजनल फ्लू समझ रहे हैं जबकि दोनों अलग हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी 81 फीसदी रोगियों में सामान्य लक्षण दिखे हैं। जबकि 14 फीसदी में गंभीर तरह के लक्षण दिखे हैं। वहीं 5 फीसदी रोगी गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। वहीँ कई मरीजों में दिल्ली, तेलंगाना, जयपुर और गुड़गांव में एक-एक मरीज हैं। वहीं आगरा में एक ही परिवार के छह मरीज मिले हैं और इनके संपर्क में आए 25 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। फिलहाल सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि कोरोना की फिलहाल कोई दवा नहीं है, हालांकि कई परीक्षण चल रहे हैं, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई कारगर उपचार नहीं मिल पाया है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,  Janmat News.