डॉ राम तिवारी को “एकलव्य अवार्ड- 2023” से किया गया “सम्मानित”…

दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली/एनसीआर (जनमत) :-   देश की राजधानी  नई दिल्ली में DEBRE TABORE UNIVERSITY ETHIOPIA एवं NIILM UNIVERSITY KAITHAL,HARYANA, एवं PG D.A.V COLLEGE UNIVERSITY OF NEW DELHI, एवं ICERT NEW DELHI के संयुक्त तत्वाधान में एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में डॉ राम तिवारी, सैन्य अध्ययन विभाग, वीएसएसडी महाविद्यालय कानपुर ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया शोध पत्र का विषय= “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) का साइबर सुरक्षा पर प्रभाव” था

इस शोध पत्र की अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के निर्णायक मंडल द्वारा बहुत सराहना की गई शोध पत्र की समसामयिक गुणवत्ता एवं डॉ राम तिवारी की शैक्षिक एवं सामाजिक कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में इस वर्ष का प्रमुख शैक्षिक एवं सामाजिक सम्मान “एकलव्य अवार्ड- 2023” प्रदान किया गया.

यह पुरस्कार उन्हें अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में PROFESSOR KIDNEY ESA DEBRE TABORE UNIVERSITY ETHIOPIA, एवं DR.SHAMIM AHMED VICE CHANCELLOR NIILM UNIVERSITY KAITHAL HARYANA द्वारा प्रदान किया गया अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में देश विदेश की 450 से अधिक शिक्षाविदों एवं समाजसेवी एवं रक्षा जगत के प्रमुख व्यक्तियों ने बृहद रूप में सहभाग किया.

REPORT- SHIVAM TIWARI…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…