भाजपा के हाथ से निकली बिसात…. कांग्रेस-जेएमएम के सिर झारखण्ड का “ताज”

क्षेत्रीय समाचार बिहार और झारखण्ड

झारखण्ड  चुनाव (जनमत) :- झारखण्ड  चुनाव 2019 के रुझानो में जहाँ भाजपा पिछड़ते हुए नज़र आ रही है वहीँ रुझानो के मुताबिक झाखंड में खुले तौर पर सात परिवर्तन होता नज़र आ रहा है. वहीँ झारखंड चुनाव के रुझानों पर झारखंड के सीएम रघुवर दास ने कहा कि अभी नतीजे स्पष्ट नहीं है लेकिन जश्न तो कोई भी मना सकता है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीत रहे हैं और भाजपा के नेतृत्व में सरकार बननी तय है। अभी तीसरा राउंड ही चल रहा है, इसलिए मैं इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। हम जीत रहे हैं और सरकार भी भाजपा के नेतृत्व में बनाएंगे। सरयू राय के बागी होने पर नुकसान के सवाल दास ने कहा कि रिजल्ट तो आ ही रहा है न, खुद ही पता चल जाएगा कि किसने किसको डैमेज किया। अगर सरयू राय डैमेज करते तो भाजपा को जो नंबर आ रहा है उतना नहीं आता। सीएम ने कहा कि जश्न कोई भी मना सकता है। रिजल्ट आने पर ही समीक्षा कर सकते हैं। कौन किसको डैमेज किया रिजल्ट आने पर पता चल जाएगा।

वहीँ रुझानो के दौरान ही झारखंड विधानसभा चुनाव के अब तक मिले रुझानों में कांग्रेस-जेएमएम-राजद गठबंधन को बहुमत मिलने के स्पष्ट संकेत के बाद दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। फिलहाल ताज़ा नतीजों के तहत यह स्पस्ट है कि झारखण्ड में रघुवर सरकार की जहाँ विदाई तय हैं वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता के गलियारे में प्रवेश करती हुई नज़र आ रही है. वहीँ झारखण्ड में चुनाव परिणाम के बाद से ही भाजपा सरकार का सूरज अस्त हो जाएगा और कांग्रेस अपने सहोयोगियों के साथ सरकार बनती नज़र आ रही है.

Posted By :- Ankush Pal