गेल के तूफान में उड़ा “इंग्लिस्तान”….

खेल जगत

खेल जगत(जनमत) क्रिस गेल वेस्ट इंडीज के आक्रमकारी तूफानी बलेबाज है जिन्हें  दुनिया का बच्चा-बच्चा तक जनता हैं वही  क्रिस  गेल दुनिया के पहले ऐसे खिलाडी हैं जिनो ने आपने पहले ही मैच की पहली बाल पर सिक्स मारा है। वही बुधवार को क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की।

ब्रिजटाउन में इंग्लैंड के विरुद्ध श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में गेल ने 135 रनों की शानदार पारी खेली, गेल ने अपनी पारी में 129 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और 12 छक्के लगाए। गेल का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 24वां शतक है। गेल ने 76 गेंदों पर अपना 50 रन पूरा करने के बाद अगली 24 गेंदों में 3 अंकों का आंकड़ा पार किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 39 वर्षीय क्रिस गेल ने यह घोषणा की वो इंटरनेशनल एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।

वही क्रिस गेल ने यह चौका देने वाली घोषणा बारबाडोस में अभ्यास सत्र के दौरान की। गेल ने साल 2015 के विश्वकप के दौरान जिंबाब्वे के विरुद्ध लीग दौर में 215 रन की पारी खेलने के साथ ही विश्वकप के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे।

ये भी पढ़े-पीएम नरेंद्र मोदी को आखिर मिल ही गया “रत्न”….