‘माही’ की टी-20 टीम से छुट्टी….

खेल जगत

खेल जगत(जनमत).टीम इंडिया के पूर्वे कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने भारत का नाम रोसन किया है धोनी भारत के सब से प्रशिद्ध खिलाड़ी हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दो बार वर्ल्ड कप जितवाया हैं. इसके अलावा उन्हीं की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी भी भारत ने जीती है. और उन्होंने 2009 में अपनी ही कप्तानी में टीम इंडिया को पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचाया.

वही खबरों के अनुसार शुक्रवार को वेस्टइंडीज और इस वर्ष के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली दोनों टी-20 श्रृंखला के 16 सदस्यीय टीमों की  ऐलान कर दिया हैं। वही धोनी को इन दोनों ही टीमों में जगह नहीं दी गई है।

शुक्रवार को महेंद्र सिंह कप्तान विराट कोहली को चार नवंबर से वेस्टइंडीज के विरुद्ध शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है। वही कोहली के इस मैच में ना खेलने पर रोहित शर्मा को टीम की अगुआई करेंगे। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोहली इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में वापसी करेंगे।